कांगड़ा: शाहपुर उपमंडल के बोह में अभी भी एक लापता, सर्च अभियान जारी

  • पांच लोगों को सकुशल निकाला गया, जबकि नौ की मौत हो चुकी है

धर्मशाला:   अब तक शाहपुर उपमंडल के बोह में पांच लोगों को सकुशल निकाला गया है जबकि नौ की मौत हो चुकी है और अभी भी एक व्यक्ति लापता है उनको ढूंढने के लिए एनडीआरएफ, होम गार्डस, पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया हुआ है

उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व अधिकारियों को बारिश से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल प्रभाव से फौरी राहत देने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि प्रभावितों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटें आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से आपदा प्रबंधन तथा राहत कार्यों की निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को खड्डों, नदियों तथा नालों के किनारे नहीं जाने की हिदायतें दी गई हैं इसके साथ ही मौसम के पूर्वानुमान के बारे में भी नियमित तौर पर जानकारी दी जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान सभी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि समय पर आपदा कार्य आरंभ किए जा सकें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *