कल यानि (13 जुलाई) को 76 स्थानों पर लगाई जाएगी वैक्सीन: उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल

धर्मशाला:  13 जुलाई (मंगलवार) को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को ज़िला कांगड़ा में 76 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिेकों को कोविड वैक्सीन दी जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर सक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी तथा टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला कांगड़ा के भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, पीएचसी फरेर, एचएससी पुनेर, एचएससी सलोह और एचएससी बोधा, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी ढलियारा, सीएचसी रक्कड़, सीएचसी रक्कड़, सीएच गरली, पीएचसी प्ररागपुर, पीएचसी पीरसलूही, पीएचसी सुनेहत, ईएसआई टेरेस, सीएचसी कस्बा कोटला और पीएचसी बारी, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी जूसर, पीएचसी सदवां, पीएचसी बरांदा, पीएचसी रिन्ना और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी कंडवाड़ी, एचडबल्यूसी मलाहू और एचएससी गदियाड़ा, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी तियोरा, एचएससी भोखरवन और एचएससी मंड मनेई, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएचसी मझीण, पीएचसी बनखंडी, पीएचसी सलिहार, एचएससी लगड़ू, एचएससी मनगढ़, एचएससी नलियान, एचएससी घेर और एएचसी पीहड़ी, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, एचएससी दु्रग और एचएससी जमरेला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी सदूं बड़ग्रां और एचएससी धलूं, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएचसी कुठेड़, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एचएससी अमलेला, एचएससी भाली, एमसीएच ज्वाली और एचएससी मतलेहड़, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी लाजणी, एचएससी कुटमन, एचएससी महेरना, एचएससी मनेड और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, एचएससी अप्पर लम्बागांव, पीएचसी जालग, एचएससी आलमपुर और एचएससी सनूहं, तियारा ब्लॉक के तहत दाड़ी, टंडन क्लब कांगड़ा, जमानाबाद, एचएससी सुक्कड़, एचएससी मंदल, एचएससी जसाई, एचएससी रजियाणा और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *