महिला मोर्चा के पदाधकारियों द्वारा कुल्लू में हुई बहस दुर्भाग्यपूर्ण : रशिमधर सुद

  • प्रदेश भर में महिला मोर्चा केवल संगठन के कार्यों पर ध्यान दे कर अनाप शनाप बयान बाजी आरोप प्रत्यारोप से दूर रहे

शिमला: भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रशिमधर सुद ने कहा महिला मोर्चा के पदाधकारियों द्वारा कुल्लू में हुई बहस दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और हम सबके लिए संगठन सर्वोपरि है, संगठन के हर आदेशों का पालन करना हमारा सबसे बड़ा दायित्व है उन्होंने कहा कि इस घटना क्रम से मैं बहुत आहत हूं।

उन्होंने भविष्य के लिए सभी महिला मोर्चे की बहनों को आगाह किया कि आगे से कोई भी बहन इस तरह के अनुशासनहीनता के प्रदर्शन से बचे, हमारा काम मेहनत करके पार्टी को आगे ले जाना है ना की आपस में उलझना और खास करके इस तरह की रिकॉर्डिंग करके उसको जगजाहिर करना, यह बहुत ग़लत है। मौजूदा स्थिति में जिस तरह एक की गलती दूसरे पर भारी पड़ी और हमने अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को खो दिया, इससे सबको सबक लेने की जरूरत है।

रशिम धर सुद ने कहा कि भविष्य में प्रदेश भर में महिला मोर्चा केवल संगठन के कार्यों पर ध्यान दे कर अनाप शनाप बयान बाजी आरोप प्रत्यारोप से दूर रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *