एसजेवीएन ने भारत सरकार को भेंट किया 50.13 करोड़ रुपए का अंति‍म लाभांश

  • एसजेवीएन ने वित्‍तीय वर्ष 2017-18 के लिए अदा किया 864.56 करोड़ रुपए का कुल लाभांश
  • अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय मंत्री आर.के सिंह को भेंट किया लाभांश चेक
  • एसजेवीएन अपनी नई परियोजनाओं को निर्माण चरण में लाने के लिए लगातार प्रयत्‍नशील : नन्‍द लाल शर्मा

शिमला: सतलुज जल विद्युत् निगम ने वर्ष 2017-18 के वित्‍तीय निष्‍पादन के आधार पर इसके शेयरधारकों को 864.56 करोड़ रुपए का कुल लाभांश अदा किया है। एसजेवीएन लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा द्वारा नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय विद्युत एवं नई तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), आर.के सिंह को 50.13 करोड़ रुपए का अंतिम लाभांश चेक भेंट किया गया।  लाभांश चेक ए.के. भल्‍लासचिव (विद्युत), संयुक्‍त सचिव (हाइड्रो), अनिरुद्ध कुमार, उप सचिव (हाईड्रो), विशाल पाल सिंह तथा विद्युत मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भेंट किया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्‍त) ए.एस. बिन्‍द्रानिदेशक (विद्युत) आर.के. बंसल, निदेशक (सिविल) कंवर सिंह तथा एसजेवीएन के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। कंपनी ने मार्च 2018 में 63.79% इक्विटी धारक भारत सरकार को 504.76 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश चेक पहले ही अदा किया है।

केन्‍द्रीय विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) को चेक भेंट करते हुए नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि अरुण-3 जलविद्युत परियोजना तथा नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना की निर्माण गतिविधियां पूरी गति में हैं तथा परियोजनाओं के सभी कार्यों पर निर्माण कार्य संबंधी गतिविधियां आरंभ कर दी है। एसजेवीएन अपनी नई परियोजनाओं को भी निर्माण चरण में लाने में लगातार प्रयत्‍नशील है।

शर्मा ने कहा कि जल विद्युत एसजेवीएन की मूल शक्ति का आधार है तथा हिमाचल प्रदेश में परियोजनाओं को निष्पादित करने के अलावा एसजेवीएन नेपाल, भूटान और उत्तराखंड में परियोजनाएं निष्‍पादित कर रहा है। इसके अलावा एसजेवीएन ने नवीकरणीय ऊर्जा, पावर ट्रांसमिशन और ताप विद्युत के क्षेत्र में प्रवेश किया है। कंपनी अपनी परिचालन परियोजनाओं से वर्तमान में 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन, 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्टेशन, 53.2 मेगावॉट खिरवीरे पवन विद्युत स्‍टेशन तथा 5.6 मेगावाट चरंका सौर ऊर्जा स्टेशन से लगभग 2003.2 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *