माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2025 के लिए ऑडिशन शुरू
माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2025 के लिए ऑडिशन शुरू
सुरीले साजों और सुरमयी लहरियों से गूंजा अंब कॉलेज सभागार
अंब(ऊना): हिमाचल में धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को नई दिशा देने वाले माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव के दूसरे संस्करण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन सोमवार को अंब कॉलेज के सभागार में उत्साहपूर्ण माहौल में आरंभ हुए।
पहले दिन ऊना, चंबा और कांगड़ा जिलों से पहुंचे युवा कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरे सभागार को सुर, ताल और उमंग के रंगों में रंग दिया। सुरमयी गायन, भावपूर्ण नृत्य और मधुर साजों की धुनों ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि 3 नवम्बर के बाद आगामी 4 और 6 नवम्बर को भी ऑडिशन अंब कॉलेज के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार की प्रस्तुतियों में लोक संस्कृति, परंपरा और सामाजिक संदेशों पर विशेष बल रहेगा।
उन्होंने बताया कि ऑडिशन प्रक्रिया के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी ऊना की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला भाषा अधिकारी ऊना, अंब कॉलेज की संगीत विभाग की सहायक प्राध्यापिका तथा तहसीलदार अंब सदस्य हैं।
उपायुक्त ने बताया कि नामी कलाकारों एवं राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेताओं को ऑडिशन से छूट प्रदान की गई है। अन्य कलाकार एसडीएम कार्यालय, अंब में आवेदन कर सकते हैं या अपना आवेदन ईमेल पते matashrichintpurnimahotsav@gmail.com पर भेज सकते हैं।
धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला यह महोत्सव इस वर्ष 14 से 16 नवम्बर तक श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 26 से 28 सितम्बर तक अंब मैदान में आयोजित महोत्सव का प्रथम संस्करण अत्यंत सफल रहा था। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों का मन मोहा, बल्कि प्रदेश के धार्मिक-सांस्कृतिक कैलेंडर में एक विशिष्ट पहचान भी बनाई।
स्मारिका में शामिल करें अपना लेखमाता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2025 को यादगार बनाने के लिए एक विशेष स्मारिका प्रकाशित की जा रही है, जिसमें माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के गौरवशाली इतिहास, ऊना जिले की सांस्कृतिक परंपराओं, साहित्यिक चेतना तथा लोक विरासत पर आधारित लेख शामिल किए जाएंगे। इच्छुक लेखक अपने लेख 9 नवम्बर तक उपरोक्त ई-मेल पते पर भेज सकते हैं।