सरकाघाट: बाल विकास परियोजना अधिकारी, गोपालपुर अनीता शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय गोपालपुर स्थित सरकाघाट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं, जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे तथा साक्षात्कार की तिथि 27 सितम्बर निर्धारित की गई थी। परन्तु विभिन्न पंचायतों में होने जा रहे उपचुनावों के लिए लागू आदर्श आचार सहिता के कारण अब इन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए होने वाले साक्षात्कार की तिथि में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र हरण मझवाड़, बाग भाल्याना व सैन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद जबकि आंगनवाड़ी केन्द्र डोल-1, बडोई, रखोह, गद्यारू, शैलग, बाल्हरा, नवानी, तुमराहण, गोपालपुर-2 व दलोली में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों के लिए आवेदन व साक्षात्कार की तिथि में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत उपचुनावों के बाद इस पदों के आवेदन की अन्तिम तिथि 04 अक्तूबर होगी जबकि साक्षात्कार 09 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10 बजे से होंगे।