सरकार ने की नेताजी से संबंधित 25 और फाइलें सार्वजनिक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 और फाइलें ऑनलाइन जारी

नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 और फाइलें आज संस्‍कृति और पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने वैब पोर्टल www.netajipapers.gov.in पर ऑनलाइन जारी कीं। इन 50 फाइलों में से 10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), 10 फाइलें गृह मंत्रालय और 30 फाइलें विदेश मंत्रालय की हैं। ये फाइलें 1956 से 2009 तक की अवधि की हैं। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्रीनरेन्‍द्र मोदी ने 23 जनवरी, 2016 को नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की 119वीं जयंती के अवसर पर नेताजी से संबंधित 100 फाइलें प्रारंभिक संरक्षण उपचार और डिजिटीकरण के बाद सार्वजनिक की थीं। जनता द्वारा निरंतर रूप से नेताजी की फाइलों तक पहुंच बनाने की मांग की जाती रही है, इन अतिरिक्‍त 50 फाइलों को जारी करके इस मांग को और पूरा किया जा रहा है। साथ ही इनकी बदौलत विद्वानों को स्‍वाधीनता संग्राम के इस नायक पर विस्‍तृत शोध करने में सहायता मिलेगी। इन फाइलों की समीक्षा विशेष रूप से गठित समिति ने की है। इस समिति के सदस्‍यों में पुरातत्‍व क्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञ शामिल हैं। समिति ने निम्‍नलिखित पहलुओं पर गौर किया है –

  • फाइलों की हालत का पता लगाना और जहां आवश्‍यकता हो वहां संरक्षण इकाई के माध्‍यम से मरम्‍मत और संरक्षण करना।
  • वेब पोर्टल www.netajipapers.gov.in. पर अपलोड करने के लिए डिजिटिकरण की गुणवत्‍ता की जांच करना।
  • इस बात की पड़ताल करना कि कहीं इन फाइलों में किसी भी तरह का डुप्‍लीकेशन तो नहीं है।

ये फाइलें शोधकर्ताओं और आम जनता के उपयोग के लिए इंटरनेट पर जारी की जा रही हैं।

उल्‍लेखनीय है कि 1997 में राष्‍ट्रीय अभिलेखागार, भारत को रक्षा मंत्रालय से आजाद हिंद फौज से संबंधित 990 फाइलें प्राप्‍त हुईं, जिन्‍हें गोपनीयता की श्रेणी से हटा दिया गया था। इसके बाद 2012 में गृह मंत्रालय से 1030 फाइलें/वस्‍तुएं-खोसला आयोग से संबंधित (271 फाइलें/वस्‍तुएं) और न्‍यायमूर्ति मुखर्जी जांच आयोग (759 फाइलें/वस्‍तुएं) प्राप्‍त हुईं। ये सभी फाइलें और वस्‍तुएं सार्वजनिक रिकॉर्ड नियम, 1997 के अंतर्गत जनता के लिए पहले से ही खुली हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *