Unlock 5 Guidelines: सरकार ने जारी की अनलॉक-5 की गाइडलाइंस

शिमला: 10 दिनों में शोघी बैरियर से शिमला पहुंचे 1 लाख 60 हज़ार वाहन

CCTV से रखी जा रही नजर

शिमला: राजधानी शिमला में बीते 10 दिनों में शोघी बैरियर से शिमला के लिए 1 लाख 60 हजार गाड़ियों ने प्रवेश किया है जिसमें 60 हजार पर्यटको की ही गाड़ियां हैं। भारी संख्या में क्रिसमस के दिन पर्यटक शिमला पहुंचे थे। वहीं नए साल के जश्न के लिए ओर अधिक सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है।

यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिमला पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं नए साल के जश्न के लिए यह संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर समेत जिले को 5 सेक्टर में बांटा गया है। शिमला के 87 स्थानों पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो पूरी तरह से सही ढंग से काम कर रहे हैं।

एसपी ने पर्यटकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ताकि स्थानीय लोगों को भी किसी तरह की समस्या न हों।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed