बिलासपुर: बरोजा फैक्टरी में डिब्बों में लगी आग…

बिलासपुर: बिलासपुर शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर जबली स्थित बरोजा फैक्टरी के परिसर में टीन के खाली डिब्बों (सक्की) में आग लग गई। फैक्टरी से उठे धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा गया। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू कर लिया अन्यथा बरोजा से भरे ड्रमों में भयंकर आग लग सकती थी।

घटना वीरवार दोपहर करीब 2 बजे हुई। पानी की आपूर्ति के लिए फैक्टरी से करीब 100 मीटर दूर किए बोरवेल के लिए लगाया बिजली के तार में स्पार्किंग हुई। इससे वहां फेंके कूड़े के ढेर और झाड़ियों में आग लग गई। आग तेजी से बढ़ती हुई फैक्टरी तक जा पहुंची और परिसर में रखे बरोजा के खाली टीन के डिब्बों में लग गई। खाली टीन के डिब्बे में बरोजा चिपका रहता है। चेतावनी सायरन के आवाज सुनकर फैक्टरी से कामगार बाहर निकल गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।फायर ब्रिगेड कार्यालय बिलासपुर के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर दो गाड़ियां गई थीं। घटना में करीब 18 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाई गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed