स्मार्ट सिटी शिमला में विकास कार्य जल्द होंगे शुरू

शिमला में पहली बार विंटर कार्निवाल: तैयारियां शुरू

शिमला : राजधानी शिमला के पहले विंटर कार्निवल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्निवल का आयोजन 25 से लेकर 31 दिसंबर तक शिमला में आयोजन होगा। 

 नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बुधवार को इस संबंध में टाउनहॉल में अधिकारियों की बैठक ली। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाया जाने वाले कार्निवल में हिमाचली की संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसमें हिमाचली कलाकार अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे। इनके लिए मंच तैयार करने के भी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। कार्निवाल का आयोजन क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए किया जा रहा है, ताकि शिमला में आने वाले पर्यटक साल 2024 का स्वागत खूब धूम से कर सके। यहां सैलानियों को गाना गाने का मौका मिलेगा, जो निगम के मंच से अपनी प्रस्तुति देंगे।इसके लिए ना ही नगर निगम की ओर से कोई राशि अदा की जाएगी और ना ही कोई फीस ली जाएगी। शहर में आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नगर निगम शिमला के साथ अब सरकार व प्रशासन सभी ने तैयारी शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed