हिमाचल: प्रदेश में 6 दवाओं के सैंपल फिर फेल, देश भर में 20 सेंपल

हिमाचल: प्रदेश में बनीं 15 दवाइयों के सैंपल फेल

हिमाचल: प्रदेश में बनी 12 कंपनियों की 16 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। अक्तूबर के ड्रग अलर्ट में इसका खुलासा हुआ है। डिप्रेशन, बलगम, एलर्जी, दर्द, घाव भरने की दवा, चमड़ी की एलर्जी, बुखार, उच्च रक्तचाप, बैक्टीरिया संक्रमण और घाव के संक्रमण की दवाओं के सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं। बद्दी की दो कंपनियों और सिरमौर की एक कंपनी के दो–दो सैंपल एक साथ फेल हुए हैं। 12 कंपनियों में से आधा से ज्यादा रिक्स बेस्ड कपंनियां हैं, जिनका ड्रग विभाग केंद्रीय जांच टीम के साथ पहले ही निरीक्षण कर चुका है। केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन ने देश में कुल 1188 दवाइयों के सैंपल भरे थे। इनमें 1126 सैंपल पास हुए और 62 मानकों पर सही नहीं पाए गए। इनमें हिमाचल की 16 दवाइयां हैं।  

सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार अल्वस हैल्थ केयर उद्योग नालागढ़ की दवा डाइक्लोफेनेक टैबलेट 50 एमजी का बैच नम्बर एटी22201, मेडिपोल फार्मा बद्दी की दवा एसक्रोबिक एसिड सिरप का बैच नम्बर एमवीएस-005, एडविन फार्मा कालाअंब की दवा पारॉक्सैटाइन टैबलेट का बैच नम्बर एटीएक्स070647 व टरब्यूटालिन सलफेट सिरप का बैच नम्बर एएलएक्स07099, फार्मारूट्स हैल्थकेयर बरोटीवाला की दवा कैल्शियम कार्बोनेट का बैच नम्बर पीटी-30625, एसेंट फार्मा सोलन की दवा पैरासिटामोल हाईड्रोक्लोराइड का बैच नम्बर 22जीटी048, एएनजी लाइफ साइंस बद्दी की दवा एसक्रोबिक एसिड टैबलेट का बैच नम्बर टी392019 व टी392017, इवेंट कार्पोरेशन यूनिय कालाअंब पैंटाप्रोजोल टैबलेट का बैच नम्बर ईटी-22047, गल्फा लैबोटरीज बद्दी की दवा पैरासिटॉमोल का बैच नम्बर जीपीटी22001 व जीपीटी22002, सेंट क्योर फार्मा बद्दी की दवा रैबेप्राजोल का बैच नम्बर सीसीटी22065ए, मैक्सटर बॉयोजेनिक की दवा टेल्मीसार्टन टैबलेट का बैच नम्बर एमएस1एजे2302, जी लैबोटरीज पांवटा साहिब की दवा टोबरामाय्सिन का बैच नम्बर 1223-108 व बीआरओपी उद्योग कालाअंब की दवा पोबिडोन का बैच नम्बर पी1027 का सैंपल फेल हुआ है।

राज्य ड्रग विभाग ने संबंधित उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। इन सभी दवाओं का स्टॉक भी मार्केट से वापस बुलाने  के आदेश दे दिए गए हैं।

       

सम्बंधित समाचार

Comments are closed