हिमाचल: प्रदेश सरकार बेटियों की शादी की उम्र को 18 से 21 साल करने पर कर रही विचार – नरेश चौहान

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार बेटियों की शादी की उम्र को 18 से 21 साल करने पर विचार कर रही है मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार बेटियों की शादी की उम्र को बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जो सबके सुझावों को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी बेटियों की शादी की उम्र बढ़ने से उन्हें पढ़ाई का भी पूरा मौका मिलेगा

उन्होंने कहा कि आपदा के नाम पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि आपदा किसी पार्टी या वर्ग को देखकर नहीं आतीइसलिए ऐसी स्थिति को सत्तापक्ष और विपक्ष को साथ खड़े होकर काम करना चाहिए नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी टीम ने हाल ही की भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रदेश के लोगों के साथ खड़े होकर युद्ध स्तर पर जो कार्य किया उसकी विश्व बैंक के इंडिया में निदेशक और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी सराहना की है नीति आयोग ने भी इस बात की चर्चा की और प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की और इस बारे एक पत्र लिखकर इस बात का उल्लेख किया है कि भारी आपदा में सरकार ने बेहतर कार्य किया है कल ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया

सम्बंधित समाचार

Comments are closed