‘टीम मण्डी’ को सीएम की शाबाशी: आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

मण्डी:  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘टीम मंडी’ की पीठ थपथपाते हुए सराहना की है। मुख्यमंत्री ने 13 अक्तूबर को शिमला में आपदा प्रबंधन-समर्थ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में ‘टीम मंडी’ को शाबाशी देते हुए डीसी अरिंदम चौधरी समेत जिले के 5 अधिकारियों को सम्मानित किया। वहीं सामाजिक संस्था श्रेणी में राधा स्वामी सत्संग ब्यास मंडी के क्षेत्रीय सचिव को भी पुरस्कृत किया गया।
डीसी अरिंदम चौधरी को आपदा के समय में मंडी जिले में उम्दा टीम लीडरशिप के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में डीसी मंडी के अलावा जिले के बालीचौकी उपमंडल के एसडीएम मोहन शर्मा, तहसीलदार नितेश ठाकुर तथा बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया तथा राधा स्वामी सत्संग ब्यास मंडी के क्षेत्रीय सचिव चेत राम कौंडल शामिल रहे।
वहीं, उपायुक्त ने कहा कि इस सम्मान में मंडी जिले के प्रत्येक नागरिक का सम्मान और भागीदारी सम्मिलित है। जिले में आपदा प्रबंधन में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही समस्त जिलावासियों का बहुत सहयोग रहा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed