14 से 23 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएंगी विभागीय परीक्षा 

शास्त्री अध्यापकों के 22 पद के लिए काउंसलिंग 17-18 नवम्बर को

अभ्यर्थी 12 जिलों में से किसी भी जिले में आवेदन करने हेतू पात्र हैं तथा उन्हें अपने गृह जिला में ही समस्त 12 जिलों की प्राथमिकताएं देनी होगी

ऊना: प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ऊना द्वारा शास्त्री अध्यापकों के 22 पद बैच वाईज़ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने बताया कि इन पदों में सामान्य श्रेणी में 8 पद 31.12.2006 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में 3 पद 31.12.2006, ओबीसी श्रेणी में 3 पद 31.12.2009 बैच, ओबीसी श्रेणी के बीपीएल वर्ग में 1 पद 31.12.2008 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में 1 पद अप-टू-डेट बैच, एससी श्रेणी में 4 पद 31.12.2009 बैच, एससी श्रेणी के बीपीएल वर्ग में 1 पद 31.12.2009 बैच तथा एसटी श्रेणी में 1 पद 31.12.2007 बैच में से भरे जाएंगे।

देवेन्द्र चन्देल ने बताया कि इन पदों के लिए काउंसलिंग 17 व 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय ऊना में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 12 जिलों में से किसी भी जिले में आवेदन करने हेतू पात्र हैं तथा उन्हें अपने गृह जिला में ही समस्त 12 जिलों की प्राथमिकताएं देनी होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सभी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, वर्तमान में भर्ती हेतू विचाराधीन बैच, विभिन्न प्रमाण पत्र कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed