कल से शुरू होगा खंड स्तरीय ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम

शिमला: माटी को नमन तथा वीरों के वंदन के लिए मेरी माटी मेरा देश‘ का खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्टूबर से शुरू होगा। यह कार्यक्रम  देशभर में अमर बलिदानियों की याद में किए जाएंगे। देशभर में अमृत कलश यात्राएं निकाली जाएंगी।

नेहरू युवा केंद्र से केंद्रीय सूचना और प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री  अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा यह कार्यक्रम 11, 12, 13, 16 तथा 17 अक्टूबर को क्रमश: धर्मपुरकुनिहारनालागढ़कंडाघाट तथा सोलन खंड में आयोजित होंगे जिसके अंतर्गत सभी पंचायतों से एकत्रित की गई मिट्टी को खंड स्तर पर मिला के राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जायेगा जहां कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed