आरबीआई के फैसले के बाद निवेशक बिटकॉइन की खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे...

हिमाचल: क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में एसआईटी ने किये दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल: प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने तीन मुख्य आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी के अनुसार मामले में तीन मुख्य आरोपी शामिल हैं। आरोपियों में सुभाष शर्मा, सुखदेव ठाकुर, हेमराज ठाकुर और अन्य शामिल हैं। सभी आरोपी हिमाचल के जिला मण्डी के बताए जा रहे हैं। इनमें से दो मुख्य आरोपियों हेमराज और सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के लिए उनका पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। SIT ने इन आरोपियों को गुजरात पुलिस की मदद से गिर सोमनाथ जिला से दबोचा है। इन दोनों पर पालमपुर के लोगों से 18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।

हिमाचल पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इन लोगों के झांसे में न आए। जालसाज़ भारी रिटर्न का झांसा देकर लोगों को फंसा रहे हैं। जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है, वह ऐसे मामले SIT के ध्यान में लाए। उन्होंने बताया कि यदि कोई और भी व्यक्ति कुछ जानकारी शेयर करना चाहता है तो DIG उत्तरी रेंज धर्मशाला के ध्यान में लाए। उन्होंने बताया कि क्रिप्टो करेंसी घोटाले के सरगनाओं की प्रॉपटी की मैपिंग की जा रही है।

 

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed