उद्योग मंत्री बोले-सीमेंट विवाद नहीं सुलझा तो प्रदेश सरकार कानूनी का रास्ता अपनाएगी

हिमाचल: प्रदेश के दाड़लाघाट की अंबुजा व बिलासपुर की एसीसी सीमेंट कंपनी का विवाद पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सीमेंट विवाद में बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ट्रक ऑपरेटर्स और सीमेंट कंपनी प्रबंधन के बीच आम सहमति बनाने के प्रयास कर रही है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार सीमेंट फैक्ट्री विवाद को लेकर गंभीर है। यही वजह है कि उन्होंने खुद इस मामले में बिलासपुर के स्थानीय विधायक त्रिलोक जम्वाल से बात की है और उनसे आग्रह किया है कि वह ट्रक ऑपरेटर के साथ बातचीत करें, ताकि इस समस्या का कोई हल निकाला जा सके। यह राजनीतिक मसला नहीं है। सीएम अभी दिल्ली में है। मुख्यमंत्री के शिमला लौटने के बाद इस पर कोई फैसला संभव है। उन्होंने कहा कि सीमेंट फैक्ट्री विवाद मामले में पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी। फिर भी सहमति नहीं बनी तो फिर सरकार कानूनी कार्रवाई के बारे में सोचेगी।

 

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed