विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के खिलाफ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज

शिमला: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा स्कूल में एक छात्र पर थप्पड़ मारने के मामले में विपक्षी दल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष और कांग्रेस की प्रवक्ता किरण धानटा ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को दी है और इस मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता किरण ने कहा कि विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान जिस तरह से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया और एक बच्चे पर हाथ उठाया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। वे जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और विधानसभा उपाध्यक्ष भी हैं। इस तरह उनकी ये हरकत शर्मनाक है। स्कूलों में उन्हें व्यवस्थाएं देखनी चाहिए और उन्हें अगर कोई कमी है तो दूर करना चाहिए लेकिन इस तरह से बच्चों को मारना किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल में मारना कानूनी जुर्म है। ऐसे में इसकी शिकायत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को की गई और उनको वीडियो भी भेजा गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed