अनिवार्यता एवं व्यवहार्यता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की समय सीमा अधिसूचित

शिमला: स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में प्राथमिकता और गैर प्राथमिकता वाले स्थानों के अंतर्गत निजी क्षेत्र में 2022-23 सत्र के लिए नए नर्सिंग संस्थान खोलने, वर्तमान नर्सिंग संस्थानों में नए नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू करने व सीटों में वृद्धि करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनिवार्यता एवं व्यवहार्यता प्रमाण पत्र व एनओसी के लिए आवेदन करने की समय सीमा अधिसूचित कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि आवेदक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय को 1 फरवरी से 15 मार्च, 2022 तक ऑफलाइन माध्यम से प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय द्वारा प्रस्तावों की जांच 16 मार्च से 15 अप्रैल, 2022 तक की जाएगी। उप-मण्डल स्तरीय निरीक्षण समिति द्वारा संस्थानों का निरीक्षण चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय को निरीक्षण रिपोर्ट 16 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक प्रस्तुत की जायेगी। निदेशालय स्तर की मूल्यांकन समिति द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट का मूल्यांकन तथा सरकार को प्रस्ताव 1 जून से 31 जुलाई, 2022 तक प्रस्तुत किए जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed