मोबाइल पर घर बैठे e sanjeevani opd का उपयोग कर डॉक्टर की लें सलाह : डाॅ. रुपाली पारलेवार

बिलासपुर :  प्रो. शरीर क्रिया विज्ञान एवं जनसम्पर्क अधिकारी एम्स डाॅ. रुपाली पारलेवार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए एम्स बिलासपुर प्रशासन आमजन से अनुरोध करता है कि एक बार डॉक्टर को अस्पताल में दिखाने के बाद, अगर फिर से दिखाने की जरुरत हो तो मोबाइल पर घर बैठे e sanjeevani opd का उपयोग कर डॉक्टर की सलाह लें।

उन्होंने बताया कि e sanjeevani opd पर डॉक्टर से सलाह सुबह 9ः30 से 1 बजे और दोपहर 2 से 4 बजे तक ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि जो मरीज कोविड होम आइसोलेशन की वजह से अस्पताल नहीं आ सकते, वे भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि e sanjeevani opd का उपयोग करने के लिए esanjeevaniopd.in पर जाकर रजिस्टर करें (यह सिर्फ पहली बार करना होगा), इसके बाद login करें और अपनी बारी आने पर डॉक्टर से परामर्श लेकर दवाई की पर्ची मोबाइल पर ही पाएं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *