चौपाल: वाहनों के लिए 82 सड़कें बहाल

अंबिका/शिमला: लोक निर्माण विभाग (साउथ जोन) के मुख्य अभियंता ललित भूषण ने मूसलाधार वर्षा के कारण भूस्खलन से अवरूद्ध कई सड़कों की स्थिति और नुकसान का जायजा लेने के लिए आज शिमला जिला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कुपवी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि चौपाल मण्डल में 95 सड़कों में से 82 सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं और अन्य 13 सड़कों को दो या तीन दिनों के अंदर बहाल कर दिया जाएगा। 

ललित भूषण ने कहा कि चौपाल मण्डल में लोक निर्माण विभाग ने सड़कों और पुलों को लगभग 15 करोड़ रुपये के नुकसान का शुरुआती अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सड़कों को सुचारू बनाने के लिए पर्याप्त श्रम शक्ति और मशीनरी की व्यवस्था की गई है। मुख्य अभियंता ने शुक्रवार को चैपाल विधानसभा क्षेत्र के नेरवा क्षेत्र का दौरा किया था और विभाग के अधिकारियों को सड़कों को शीघ्र बहाल करने के दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों के साथ फेड़ज तक सड़कों का निरीक्षण किया और कहा कि सैंज- चौपाल से नेरवा-फेड़ज सड़क (70 किलोमीटर) बसों के लिए खोल दी गई है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से नेरवा बाजार के निकट एक हिस्सा जोखिम भरा है और नेरवा से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित रानाबियार में भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि रानाबियार के निकट घरों को अधिक क्षति से बचाने के लिए नाले के तटीकरण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग लोगों को आरामदायक यात्रा सुनिश्चित बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *