कांग्रेस सम्मेलन में पहुंचीं मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा की माता

मंडी: मंडी के भ्यूली में मंगलवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मेलन में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री शामिल नहीं हुए। जबकि स्थानीय स्तर के अधिकांश नेता शामिल हुए। इस मंच से वक्ता ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। हिमाचल प्रदेश के मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के पिता और भाजपा सरकार के मंत्री अनिल शर्मा बेटे के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता सम्मेलन में पहुंचीं । वह कार्यकर्ताओं के बीच बैठी रहीं और बड़े गौर से हर गतिविधि को देखती रहीं। सम्मेलन में प्रत्याशी आश्रय शर्मा, विक्रमादित्य सिंह सहित कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे।

मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा मंडी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है। हाल ही में वह दादा पंडित सुखराम के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। मंत्री अनिल शर्मा हालांकि, अब भी प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि वह भाजपा के पक्ष में भी मंडी में प्रचार नहीं करेंगे और सीएम उनसे इस्तीफा मांगेंगे तो वह इस्तीफा दे देंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *