एसएमसी चनावग ने फीस वृद्धि को तुरंत वापस लेने का किया आग्रह

हिमाचल: 10वीं और 12वीं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं

धर्मशाला : स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च-2019 की किन्नौर, भरमौर और पांगी उपमंडल में संचालित की जा रही वार्षिक परीक्षाओं में कंपार्टमेंट की परीक्षाएं दे रहे अभ्यर्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 25 मार्च से होंगी। बोर्ड दसवीं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 25, जबकि जमा दो की दो अप्रैल से शुरू होंगी। एसओएस की प्रेक्टिकल परीक्षाएं और अतिरिक्त विषयों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं भी निर्धारित तिथि को होंगी।

बोर्ड ने प्रेक्टिकल परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद आंतरिक तौर पर प्रेक्टिकल परीक्षाएं होंगी। दसवीं की विज्ञान विषय की प्रेक्टिकल परीक्षा 25 और 26 मार्च, इलेक्टिव सब्जेक्ट की 27 मार्च को प्रेक्टिकल परीक्षा होगी। जमा दो की दो अप्रैल को फिजिक्स, तीन को केमिस्ट्री, चार को बायोलॉजी/एचई एंड एफएससी, पांच को कंप्यूटर साइंस, छह को जियोग्राफी, आठ को संगीत/साइकॉलोजी, जबकि दो से आठ अप्रैल तक शारीरिक शिक्षा, योग और लेखांकन की प्रेक्टिकल परीक्षा होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *