जुन्गा-साधुपुल मार्ग पर पर्यटकों से भरी बस खाई में गिरी, करीब 20 घायल

शिमला: रविवार को दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें जुन्गा-साधुपुल मार्ग पर पर्यटकों से भरी बस खाई में जा गिरी। हादसा शिमला सोलन सीमा पर क्यारी नाला के पास हुआ है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बस का नंबर डीएल 1 पीसी 4180 बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बस में कुल 21 लोग सवार थे जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। आईजीएमसी शिमला में इनका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह नोएडा की क्लेविस टेक्नोलोजी कंपनी के कर्मचारी थे जो हिमाचल में घूमने आए थे और जुन्गा में रुके थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह चायल की ओर जा रहे थे अचानक मोड़ पर चालक ने बस पर नियन्त्रण खो दिया और वह खाई में गिर गई। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुची और घायलों को जुन्गा के अस्पताल रैफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह सभी यात्री दिल्ली के बताए जा रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *