हज यात्रा के लिए आवेदन

आवास के अनुरूप शेष राशि जमा करें हज यात्री

शिमला: अस्थायी रूप से चयनित किए गए हज यात्रियों को शेष राशि जमा करने को कहा गया है, जिन्होंने आवास के अनुसार ग्रीन श्रेणी के लिये 1,70,950 रुपये की तथा अज़ीज़ीया श्रेणी के लिये 1,36000 रुपये की में से 81,000 रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान कर लिया है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राशि का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में हज समिति के खाता नम्बरः 32175020010 अथवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की किसी भी शाखा में हज समिति के खाता नम्बरः 318702010406009 में हज दिशा-निर्देशों के साथ संलग्न उचित ग्रीन पे-इन-स्लिप के उपयोग से नकद या हस्तांतरण के माध्यम से अथवा भारतीय हज समिति की वैबसाईट पर पे-इन-स्लिप पर अंकित कवर नम्बर, बैंक रेफरेंस नम्बर, शाखा नाम तथा कोड की सहायता से किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आईडीबी के कुर्बानी (अदाही) कूपनों को चुनने वाले हज यात्रियों को 8,000 रुपये की अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। अस्थायी तौर पर चयनित किए गए सभी ग्रीन/अज़ीज़ीया हज यात्रियों को उपरोक्त राशि (श्रेणी-वार) सेंटरल केन्द्रीय हज समिति को 23 मई, 2018 तक भेजनी होगी। हज यात्रियों को पे-इन-स्लिप की प्रति को दिल्ली में एम्बारकेशन पवांईट पर उड़ान बुकिंग के समय पर जमा करवाना होगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *