प्रेस क्लब ऑफ शिमला द्वारा आयोजित “स्पोर्टस टूर्नामेंट” संपन्न, डीसी शिमला ने किया विजेताओं को सम्मानित

प्रेस क्लब ऑफ शिमला द्वारा आयोजित “स्पोर्टस टूर्नामेंट” संपन्न, डीसी शिमला ने किया विजेताओं को सम्मानित

डीसी शिमला ने किया विजेताओं को सम्मानित

डीसी शिमला ने किया विजेताओं को सम्मानित

शिमला: प्रेस क्लब ऑफ शिमला द्वारा इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित दो दिवसीय ‘विकास व कपिल मैमोरियल स्पोर्टस टूर्नामेंट’ आज संपन्न हो गया। इस अवसर पर उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। अमित कश्यप ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए प्रेस क्लब ऑफ शिमला को बधाई देते हुए कहा कि प्रेस व मीडिया, राष्ट्र के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी निभा रहा है। ऐसे आयोजनों से पत्रकारों में नई ऊर्जा का संचार होगा। खेलों के माध्यम से स्फूर्ति और दक्षता में भी बढ़ौतरी होती है।

वरिष्ठ पत्रकार पी सी लोहमी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि प्रेस क्लब ऑफ शिमला द्वारा अन्य कई तरह की गतिविधियों का आयोजन भी नियमित रूप से किया जाता है।

टूर्नामेंट में बैडमिंटन में मिक्स डबल्ज बैडमिंटन का खिताब ज्ञान ठाकुर व भवानी नेगी ने जीता तथा विशाल सरीन व अर्चना फुल्ल द्वितीय विजेता रहे। महिला डबल्ज का खिताब अर्चना फुल्ल व पूनम ने जीता तथा सुश्री मीना व सुश्री भवानी द्वितीय विजेता रहीं। पुरूष डबल्ज का खिताब ज्ञान ठाकुर व विशाल सरीन ने जीता तथा देवेंद्र वर्मा व अंबा दत्त द्वितीय विजेता रहे।

महिला एकल खिताब अर्चना फुल्ल ने जीता तथा सुश्री मीना कौंडल द्वितीय विजेता रहीं। पुरूष एकल का खिताब ज्ञान ठाकुर ने जीता तथा देवेंद्र वर्मा द्वितीय विजेता रहे।

टेबल टेनिस में पुरूष वर्ग में एकल खिताब भानू लोहमी ने जीता तथा विक्रांत सूद द्वितीय विजेता रहे। पुरूष डबल्ज में टेबल टेनिस का खिताब अनिल हैडली और विक्रांत सूद ने जीता तथा भानु लोहमी और अभिषेक शर्मा द्वितीय विजेता रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता और गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

इससे पूर्व प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष धनन्जय शर्मा, महासचिव अनिल हैडली तथा अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्लब की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *