दलाश में करीब 105 वर्ष पुराना स्कूल चढ़ा आग की भेंट

कुल्लू: प्रदेश के जिला कुल्लू के दलाश क्षेत्र में करीब 105 वर्ष पुराने राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला में शनिवार रात अचानक आग लग गई। इस घटना में स्कूल के सात कमरे और उसमें रखा सामान जल कर राख हो गया है। आग लगने से  लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी अनुसार यह स्कूल अंग्रेजों के समय में वर्ष 1913 में खुला था। हालांकि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां चल रहीं हैं। लिहाजा स्कूल बंद था। केंद्र प्राथमिक पाठशाला दलाश के सीएचटी मंगल दास ने बताया कि शनिवार रात करीब 11.30 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि स्कूल में आग लग गई है। उन्होंने अग्निशमन विभाग आनी को सूचित किया। दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही स्कूल के सात कमरे आग की चपेट में चुके थे। इससे कक्षाओं में रखा फर्नीचर और अन्य सामान जल गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। डीएसपी आनी रोहित मृगपूरी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *