शिमला : 27 नवम्बर तक बन्द रहेगी एचपीटीडीसी की लिफ्ट

शिमला में जल्द होगी अधिक क्षमता की नई लिफ्ट स्थापित

शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत अधिक गति और क्षमता की एक और लिफ्ट शिमला स्थित वर्तमान लिफ्ट के नजदीक स्थापित की जा रही है। इस लिफ्ट की स्थापना शिमला माल रोड़ सौंदर्यकरण परियोजना के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्राप्त वित्तीय सहायता से की जा रही है।

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के आयुक्त मोहन चौहान ने आज यहां बताया कि इस प्रस्तावित लिफ्ट की आधारशिला 29 नवम्बर, 2016 को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा रखी जाएगी। चौहान ने कहा कि प्रस्ताव को एशियन डवलपमेंट बैंक तथा धरोहर समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लिफ्ट में 25 लोगों का भार उठाने की क्षमता होगी और  यह लिफ्ट कार्टरोड़ से मालरोड़ को जोड़ेगी। लिफ्ट के निर्माण पर लगभग 6.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि विभाग वर्तमान लिफ्ट का भी सौंदर्यीकरण करेगा।  उन्होंने कहा कि इस ल्फ्टि में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिसमें आपातकालीन अलार्म प्रणाली, संगीत, दूरभाष तथा स्वचालित वातावरण नियंत्रण की सुविधाएं शामिल हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *