जल्द ही होगी कुफरी व नालदेहरा में घुड़सवारी ऑनलाईन बुकिंग

शिमला:कुफरी तथा नालदेहरा में घुड़सवारी के लिए ऑनलाईन बुकिंग की सुविधा जल्द ही आरंभ की जाएगी। यह बात आज उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने कुफरी-नालदेहरा के घोड़ा व्यवसायियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन बुकिंग के लिए वैबसाईट बनाने का कार्य प्रगति पर हे तथा इस सुविधा के आरम्भ होने से घोड़ा मालिक तथा पर्यटक दोनों लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे कुछ घोड़ा चालकों द्वारा पर्यटकों से दुर्व्यवहार तथा मनमाने दाम वसूलने आदि की घटनाओं पर भी रोक लगेगी।

उन्होंने बताया कि घोड़ा मालिकों को भी ऑनलाईन बुकिंग प्राप्त होने से दलालों की कमीशन से मुक्ति मिलेगी तथा उनकी आर्थिकी में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि वैबसाईट में घोड़ा चालकों का पूर्ण विवरण दिया जाएगा, जिसमें घोड़ा चालक का नाम, मोबाईल नंबर, घुड़सवारी की दरें तथा दर्शनीय स्थल का पूर्ण विवरण भी होगा।

जिला प्रशासन द्वारा नालदेहरा में दो चल जैविक शौचालय स्थापित किए जाएंगे, जिससे घोड़ा चालकों को इस क्षेत्र की स्वच्छता को बनाए रखने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि नालदेहरा में घोड़ों को चलने के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्णय मौके का निरीक्षण के बाद लिया जाएगा।

बैठक में उप निदेशक पर्यटन सुरेंद्र जस्टा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रविन्द्र शर्मा, रेंज वन अधिकारी प्रवीण, सदस्य सचिव (साडा) कर्मचंद नान्टा, निरीक्षक साडा अशोक कुमार, घोड़ा चालक संगठन के प्रधान ठाकुर दास, सचिव तुलसीराम, लक्ष्मीकांत तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *