सोलन: टैक्स चोरी में कारोबारी को 27 करोड़ का जुर्माना

कर निर्धारण वर्ष 2012-13 के लिए आयकर रिटर्न सांख्यिकी का नया अद्यतन वर्जन जारी

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने प्रत्‍यक्ष कर संग्रह, ‘पैन’ के आवंटन और कर निर्धारण वर्ष 2012-13 के लिए रिटर्न में दर्शाए गए आय वितरण से संबंधित आंकड़े इससे पहले अप्रैल 2016 में जारी किए थे। कर निर्धारण वर्ष 2012-13 के लिए आय वितरण संबं‍धी आंकड़ों का नया वर्जन अब सार्वजनिक तौर पर उपलब्‍ध कराया गया है और इसे www.incometaxindia.gov.in पर डाला गया है। टैक्‍स रिटर्न डाटा के 2.0 संस्‍करण (वर्जन) में अलग-अलग तरह के करदाताओं जैसे कि व्‍यक्तिगत करदाताओं, एचयूएफ, फर्मों, कंपनियों, व्यक्तियों के संघ, इत्‍यादि से संबंधित सकल कुल आय के वितरण की अतिरिक्‍त तालिकाएं शामिल हैं।

सकल कुल आय के संबंध में उपलब्‍ध कराई गई अतिरिक्‍त सूचना के अलावा नये वर्जन में इससे पहले जारी किए गए आंकड़ों में पाई गई आंतरिक विसं‍गतियों को भी ध्‍यान में रखा गया है। करदाताओं से प्राप्‍त कुछ आयकर रिटर्न में आंकड़ों की गुणवत्‍ता से जुड़े मुद्दे के कारण ही ये विसंगतियां उभर कर सामने आ गई थीं। सीबीडीटी ने उम्‍मीद जताई है कि 2.0 वर्जन सभी हितधारकों द्वारा किए जाने वाले अध्‍ययन तथा विश्‍लेषण के लिहाज से और अधिक सुसंगत एवं प्रासंगिक साबित होगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *