ऊना: जिला में डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने को लेकर कवायद शुरू

एसडीएम को दिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश, उपमंडल स्तर पर बनेंगे डे-बोर्डिंग स्कूल

ऊना: जिला ऊना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आवासीय विद्यालय बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में उपायुक्त ने शनिवार को समस्त एसडीएम के साथ आवश्यक बैठक की। उपायुक्त ने समस्त एसडीएम को दस दिन के भीतर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय बनाने के लिए 100 कनाल भूमि का चयन करने को कहा। उन्होंने बताया कि सौ कनाल भूमि में से 25 कनाल भूमि खेलकूद गतिविधियों के लिए तथा शेष भूमि पर आधुनिक सुविधायुक्त शैक्षणिक आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के उपमंडल मुख्यालय या इसके आसपास के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम अंब डॉक्टर मदन कुमार, जिला राजस्व अधिकारी ऊना जोगिंदर पटियाल, तहसीलदार ऊना हुस्न चंद चैधरी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed