कुल्लू: स्कीइंग और स्नो बोर्ड प्रतियोगिता शुरू

हिमाचल: प्रदेश के कुल्लू सोलंगनाला की स्की ढलान पर राज्य स्तरीय स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड प्रतियोगिता शुरू हो गई है। खेल और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। मुकाबलों में स्थानीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। महिला ओपन वर्ग की सलालम प्रतियोगिता में मनाली की आंचल ठाकुर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि संध्या ठाकुर ने सिल्वर मेडल और तनुजा ठाकुर ने ब्रांज तीता। पुरुष वर्ग में योगेश कुमार ने गोल्ड मेडल, रजत ठाकुर ने सिल्वर और निखिल ठाकुर ने ब्रांज मेडल हासिल किया। अंडर-16 लड़कियों के वर्ग में जनता ठाकुर पहले, मेघना दूसरे और दीपांशी तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों के वर्ग में साहिल पहले, निशांत दूसरे और अरव तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 लड़कियों में तनवी पहले, मुस्कान दूसरे और आध्या तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों के इसी वर्ग में सक्षम व्यास पहले, वरुण दूसरे और संजय ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को विधायक भुवनेश्वर गौड़ सम्मानित करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed