हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की DGP की शिकायत, इलेक्शन कमीशन ने मुख्य सचिव से किया जवाब तलब

हिमाचल: प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने DGP संजय कुंडू की शिकायत चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस विधि विभाग के चुनाव समन्वयक प्रशांत शर्मा ने शिकायत में संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। हिमाचल कांग्रेस की ओर से शिकायत में कहा गया है कि डीजीपी संजय कुंडू सितंबर, 2019 से मई, 2020 तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव रहे हैं। ऐसे में उनकी मुख्यमंत्री के साथ काफी नजदीकियां हैं। पेपर लीक मामले में भी कांग्रेस पार्टी ने संजय कुंडू की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि संजय कुंडू को ट्रांसफर कर प्रदेश से बाहर भेजा जाना चाहिए।

वहीं सकी शिकायत मामले में इलेक्शन कमीशन ने मुख्य सचिव से जवाब तलब कर लिया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) मनीष गर्ग इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शिकायत पर मुख्य सचिव से कमेंट मांगे गए हैं। इसके बाद आयोग एक्शन लेगा। प्रदेश निर्वाचन आयोग ने डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ शिकायत पर मुख्य सचिव आरडी धीमान से स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। इस संबंध में आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। प्रदेश कांग्रेस की शिकायत पर आयोग ने यह कदम उठाया है।

 

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed