हिमाचल: नई आबकारी नीति से शराब माफिया पर कसेगा शिकंजा

हिमाचल: 1035 लीटर अवैध शराब पकड़ी

हिमाचल: मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत राज्य कर एवं आबकारी के दस्तों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जगहों पर की गई नाकाबन्दी के दौरान अब तक 2 लाख रूपये मूल्य की 1035 लीटर अवैध शराब जबकि पुलिस विभाग द्वारा अब तक लगभग तीन लाख रूपये मूल्य की शराब जब्त की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा 38,83,760 रूपये मूल्य की चरस, हेरोइन, एमडीएमए इत्यादि जब्त की है। अब तक की गई नाकेबन्दी के दौरान 41,82,760 रूपये मूल्य की शराब तथा नशीले पदार्थों की जब्ती की जा चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed