चंबा : बोलेरो खाई में गिरी, 1 युवक की मौत 6 घायल

कुल्लू: टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, 7 पर्यटकों की मौत, 10 घायल

कुल्लू : कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के घियागी में हाईवे-305 पर जलोड़ा के पास रविवार रात करीब 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खड्ड में गिरने से सात पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हुए हैं। करीब रात11:35 बजे राहत और बचाव का काम खत्म हुआ। मृतकों में 5 युवक और 2 युवतियां शामिल हैं।स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।  सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंच गए थे।

वाहन सवारों में तीन आईआईटी वाराणसी के छात्र बताए जा रहे हैं। इनमें एक छात्रा और दो छात्र शामिल हैं। अन्य अलग-अलग सेक्टर से हैं। बंजार थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जलोड़ी जोत से यह गाड़ी जिभी की तरफ  आ रही थी। जब गाड़ी जलोड़ा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 400 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। गाड़ी में 17लोग सवार थे।घायलों को निकालने के लिए पुलिस, होमगार्ड के जवानों और स्थानीय लोगों को तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। जबकि खराब मौसम के चलते रेस्क्यू में परेशानी का सामना करना पड़ा।  घायलों में कुछ नौकरीपेशा हैं और कुछ छात्र हैं। ये सभी दिल्ली से घूमने एक ट्रैवल एजेंसी के जरिये घूमने आए थे। घायलों को बंजार अस्पताल तक लाने के लिए प्रशासन के द्वारा एंबुलेंस भी भेजी गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed