हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर रोक

हिमाचल: 300 डॉक्टरों की भर्ती होगी, प्रदेश हाईकोर्ट ने रोक से किया इंकार

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने चिकित्सकों के 300 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने से साफ इनकार किया है। अदालत ने याचिकाकर्ता की दलीलों से असहमति जताई। हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के फैसले के अनुरूप डॉक्टर्स के 300 पद भरने की प्रक्रिया जारी रहेगी। रविवार 4 सितंबर को इस भर्ती को लेकर परीक्षा तय की गई है। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक की तरफ से ये परीक्षा आयोजित की जानी है। इसका शैड्यूल पहले से तय है।

प्रदेश सरकार ने पहले डॉक्टर्स के 300 पद वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरने का फैसला लिया  था। बाद में सरकार ने इसके लिए परीक्षा तय कर दी। वॉक-इन-इंटरव्यू में मौके पर ही कागजात व डिग्री आदि चैक करने के बाद डॉक्टर्स को नियुक्ति दे दी जाती थी। अब सरकार ने इसके बदले परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया। इसी फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के 300 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed