शिमला: एडवर्ड स्कूल के छात्रों व शिक्षकों ने ली रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट, सौर जलतापीय संयंत्र व सोलर कुकर के बारे में जानकारी

शिमला: हिमऊर्जा कार्यालय में आज सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला के नवीं व दसवीं कक्षा के छात्रों ने दौरा किया, जिसमें उन्होंने अक्षय ऊर्जा से संबंधित सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। छात्रों व शिक्षकों ने विशेष रूप से प्रचलित ग्रिड से जुड़े रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट, सौर जलतापीय संयंत्र व सोलर कुकर के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्राप्त की। हिमऊर्जा तथा सौर कंपनी के अधिकारियों द्वारा उन्हें ग्रिड से जुड़े रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट के समस्त पहलुओं पर छात्रों तथा शिक्षकों को विस्तार से जानकारी प्रदान करवाई गई तथा उन्हें हिमऊर्जा तथा अन्य सरकारी कार्यालयों की छत पर लगे ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्लांट को भी व्यवहारिक रूप से दिखाया गया। शिक्षकों में नामतः श्वेता शर्मा, देवीना कुठियाला, नुपूर चैहान, माध्वी कंवर व शालिनी मद्यैक शामिल थे और उन्होंने हिमऊर्जा के अधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed