हिमाचल में कांग्रेस एकजुटता से लड़ेगी चुनाव, पार्टी विधानसभा चुनाव में उतारेगी मजबूत उम्मीदवार: आनंद शर्मा

हिमाचल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव  को लेकर कांग्रसे पार्टी पूरी तरह तैयारियों में जुट गई है। होने वाले चुनावों को लेकर लगातार प्रदेश में बैठकों का दौर जारी है। शिमला दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार को राजधानी शिमला में बैठक की।

वहीं आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिमाचल में कांग्रेस एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी। आनंद शर्मा ने कहा कि G-23 कोई ग्रुप नहीं है। हस्ताक्षर करने वाले 23 लोग थे, मीडिया ने इसका नामकरण किया है। आनंद शर्मा ने कहा कि G-23 कांग्रेस के दिल में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह पुरानी परंपरा रही है कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी अपनी बात को मजबूती से रखते हैं। आनंद शर्मा ने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस पार्टी पूरे देश में इतनी लोकप्रिय रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतारेगी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की हमेशा प्राथमिकता रही है कि जनता में अच्छी साख रखने वाले उम्मीदवार को ही मैदान में उतारा जाए। उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन में पूरी पारदर्शिता और जीत की क्षमता रखने वाले व स्वच्छ छवि के नेताओं को ही टिकट देने की बात को भी दोहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 5 साल पहले जो चुनाव घोषणा पत्र निकाला था, उसे एक बार पढ़ लें पता चल जाएगा कि कितनी मांगें पूरी हुई और अभी कितनी अधूरी है।

उन्होंने कहा कि शिमला आने का मकसद राजनीति से नहीं है। चुनाव का समय है लोग आएंगे, मैं तो अपने घर आया हूं। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed