पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर पर डमटाल की पहाड़ियों में मिला हैंड ग्रेनेड

हिमाचल: प्रदेश के कांगड़ा जिले के डमटाल में शुक्रवार को जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। यह ग्रेनेड हिमाचल और पंजाब के बॉर्डर पर पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे के किनारे मिला। ग्रेनेड की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रेनेड के आसपास वाले इलाके में फोर्स तैनात कर घेराबंदी कर दी गई। इससे पहले सूचना मिलने पर थाना डमटाल के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस टीम सहित मौके पर पहुंचे। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने ग्रेनेड मिलने वाले क्षेत्र को सील कर दिया है। नूरपुर में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरिंद्र कुमार को भी सूचित किया गया है। पुलिस ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के लिए सेना के उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क साध रही है।

एडिशनल एएसपी सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि मौके पर मिले ग्रेनेड को लेकर जांच की जा रही है। ग्रेनेड के बारे में जांच और डिफ्यूज करने के लिए सेना से सहायता मांगी गई है। ग्रेनेड वाले क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है और पुलिस की तैनाती कर दी गई है। डमटाल पुलिस मामले की जांच कर रही है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed