कोविड-19 के चलते ड्राईविंग टैस्ट रद्द

शिमला: दैनिक भोगी आधार पर चालक के 5 पद भरे जाएंगे

शिमला: उपायुक्त कार्यालय शिमला में दैनिक भोगी आधार पर चालक पद के 5 पद सृजित किए गए हैं। इनमें एक पद अनुसूचित जाति, दो पद अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दो पद आर्थिक आधार से कमजोर लोगों के लिए है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का दसवीं पास होना अनिवार्य है तथा ड्राइविंग लाइसेंस हैवी एवं लाइट वाहन का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा अनुसूचित जाति वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि आवेदन दस्तावेजों सहित उपायुक्त कार्यालय शिमला में 20 अगस्त, 2022 सांय 5 बजे तक पहुंच जाने चाहिए।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट  http://hpshimla.nic.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed