हिमाचल: कांग्रेस नेताओं को सौंपी गई नई जिम्मेदारी…

शिमला : कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य हिमाचल प्रदेश के प्रभारी  सांसद  राजीव  शुक्ला की स्वीकृति से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद लोकसभा ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया को  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव व हिमाचल कांग्रेस के सहप्रभारी संजय दत्त तथा कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राणा के साथ  कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में समन्वय बनाने की तुरन्त प्रभाव से अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी है।

 वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को जिला एवं जोन स्तर पर भी जिम्मेवारी सौंपी है। प्रदेश काँग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची को प्रभारी जिला किन्नौर लगाया है, जबकि प्रदेश  महासचिव बृज मोहन सोनी जिला चंबा का सहप्रभारी बनाया गया है। प्रदेश महासचिव रितेश कपरेट कोजिला किन्नौर का प्रभारी महासचिव लगाया गया है। प्रदेश महासचिव धर्मपाल ठाकुर को कार्यकारी अध्य्क्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी हर्ष महाजन के साथ सम्बद्ध किया गया है। धर्मेंद्र धामी को प्रभारी महासचिव जिला ऊना, बलविंदर सिंह बबलू को सहप्रभारी महासचिव  जिला ऊना,  प्रदेश महासचिव अविनाश कपिला को सहप्रभारी जिला बिलासपुर तथा विवेक कुमार महासचिव को जिला हमीरपुर का सहप्रभारी लगाया गया है।
प्रदेश महासचिव महेंद्र स्तान को जिला सोलन का प्रभारी  महासचिव लगाया गया है।
रोहित वत्स धामी को जिला लाहौल स्पिति में  प्रदेश महासचिव भुवनेश्वर गौड़ के सहयोग के लिए  जिम्मेदारी दी गई है और वह जिला के सभी ब्लाको में संगठनात्मक मामलों में समन्वय स्थापित करेंगें।

 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिवों को भी विधानसभा वार जिम्मेवारी सौंपी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश सचिव अनिल शर्मा को मंडी सदर, मुनीष शर्मा को बल्ह,  सेस राम आज़ाद को नाचन, सुरेंद्र शर्मा शीलू को सरकाघाट, किशोरी वालिया को धर्मपुर, केशव नायक को जोगिंदर नगर, राकेश चौहान को द्रंग, योगेश सैनी को सुंदरनगर, आदित्यविक्रम सिंह को सिराज तथा रूपेश कंवल को करसोग विधान सभा का जिम्मा दिया गया है।
जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्रों में शर्मिला पटियाल को मनाली, शशि किरण को कुल्लू, सुनील शर्मा सुल्तान को आनी तथा विकास कपूर को बंजार विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है।
उपरोक्त आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed