5 जून को धर्मशाला में होगी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा: उपायुक्त

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए धर्मशाला में बनाए तीन केंद्र

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा(प्रारम्भिक) परीक्षा 5 जून, 2022 को धर्मशाला में भी आयोजित होगी।यह जानकारी आज उपायुक्त ने उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा सम्बन्धी तैयारियों को जायजा लेने के लिए आयोजित बैठक के दौरान दी।
उपायुक्त ने बताया कि आयोग द्वारा सिविल सेवा(प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के लिए धर्मशाला केन्द्र पर 825 उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के लिए तीन केन्द्र जोकि रा.व.मा.पाठशाला(छात्र)धर्मशाला, रा.व.मा.पाठशाला(छात्रा)धर्मशाला तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में बनाए गये हैं। उन्होंने परीक्षा के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, डीएसपी बलदेव दत्त, रा.व.मा.पाठशाला(छात्र)धर्मशाला के प्राचार्य संजय कुमार, रा.व.मा.पाठशाला(छात्रा)धर्मशाला की प्राचार्य सुमन पटियाल, राजकीय महाविद्यालय के अधीक्षक संजीव कटोच, डाकघर धर्मशाला से निरीक्षक विजय कुमार उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed