शहरवासियों को बड़ी राहत: कोरोना वायरस के चलते नहीं बढ़ेगा 3 माह तक प्रॉपर्टी टैक्स और ना ही गार्बेज और पानी की दरें

शिमला नगर निगम के वार्डों की पुर्नसीमांकन के लिए आपत्ति दर्ज करने का आखिरी दिन, जानिये कितनों ने दर्ज की आपत्ति …

शिमला: अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम शिमला में वार्डों के पुनर्सीमांकन हेतु 17 फरवरी, 2022 को सायं 5 बजे तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई थी, जिसकी सुनवाई 19 फरवरी, 2022 को उपायुक्त कार्यालय शिमला के बचत भवन सभागार में वार्डवार रखी गई हैं।
उन्होंने बताया कि सुनवाई के लिए अलग से कोई भी नोटिस व सूचना नहीं दी जाएगी। सुनवाई के लिए वही लोग उपस्थित हो सकेंगे, जिन्होंने 17 फरवरी सायं 5 बजे तक दावे व आपत्तियां उपायुक्त कार्यालय शिमला में दर्ज की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed