शिमला: राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतिस्पर्धा होगी आयोजित

स्पर्धाएं सभी आयु वर्ग के लिए, विजेताओं को हर वर्ग में नकद राशि दी जाएगी

शिमला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतिस्पर्धा के तहत प्रश्नोत्तरी, वीडियो निर्माण, पोस्टर मेकिंग, गाना व नारा लेखन स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह स्पर्धाएं सभी आयु वर्ग के लिए है तथा विजेताओं को हर वर्ग में नकद राशि दी जाएगी।
आदित्य नेगी ने बताया कि प्रतिभागी अधिक जानकारी वेबसाईट  //ecisveep.nic.in/contest/ पर प्राप्त कर सकते हैं तथा उन्होंने छात्रों एवं युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लें और भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed