सोलन: क्रिया योग पर वेबिनार आयोजित

वेबिनार में छात्रों और संकाय सदस्यों सहित 70 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग 

सोलन: योगानंद सेंटर फॉर थियोलॉजी ने बुधवार को क्रिया योग विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार के अतिथि वक्ता लेखक और शिक्षाविद डॉ. रामा राव थे। शूलिनी विश्वविद्यालय के चांसलर और वाईसीटी संरक्षक प्रोफेसर पीके खोसला ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. रामा राव ने क्रिया योग और उसके लाभों पर चर्चा की। उन्होंने सुखी जीवन के नियम और क्रिया योग के अभ्यास के लाभों पर भी बात की। उन्होंने क्रिया योग को एक ऐसा उपकरण बताया जो मानव विकास को गति देता है।

उन्होंने आसन, एकाग्रता और मानसिक स्वास्थ्य पर सलाह के साथ वेबिनार का निष्कर्ष निकाला। उन्होंने स्वयं को जानने, स्वयं होने और खुश रहने के योग मंत्र को भी साझा किया। वेबिनार में छात्रों और संकाय सदस्यों सहित 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। विवेक अत्रे, अध्यक्ष, वाईसीटी ने समापन भाषण के साथ धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed