इग्नू में जुलाई, 2021 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण (Re-registration) प्रक्रिया शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) 16 जनवरी 2022 को करवाएगी इग्नू के पीएचडी (PhD) कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा

शिमला:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के विभिन्न विषयों में पीएचडी. (PhD) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल टैस्टिंग एजेन्सी (NTA) देशभर में 16 जनवरी, 2022 को प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) आयोजित करवाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन पंजीकरण प्रारम्भ हो चुका है।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्रखलीणीशिमला के क्षेत्रीय निदेशक डॉ जोगिन्दर कुमार यादव  ने पीआईबी को बताया कि इग्नू के उक्त कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी वैबसाईट www.ignou.ac.in  पर लागऑन कर पंजीकरण (Registration) करवा सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर, 2021 निश्चित की गई है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वैबसाईटः www.ignou.ac.in  पर लागऑन कर या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्रखलीणीशिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *