14 से 23 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएंगी विभागीय परीक्षा 

कर्मचारी चयन आयोग: टीजीटी कला भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को टीजीटी कला पोस्ट कोड-795 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। 307 पदों को भरने के लिए ली गई परीक्षा के अंतिम परिणाम में प्रदेश को 305 नए टीजीटी कला मिले हैं। जबकि दो पदों पर अनुसूचित जाति वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के पात्र अभ्यर्थी न मिलने के कारण यह पद खाली रह गए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि 307 पदों के लिए 26821 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 26167 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। 13 दिसंबर 2020 को हुई लिखित परीक्षा में 20202 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 5965 ने परीक्षा नहीं दी। उपस्थित अभ्यर्थियों में से से 995 ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित हुए। मूल्यांकन परीक्षा 10 से 23 अगस्त तक आयोग के कार्यालय में हुई। लिखित और मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर 305 अभ्यर्थी इन पदों के लिए चयनित हुए हैं। जबकि दो पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी नहीं मिले हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *