हिमाचल: इस माह घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

हिमाचल: डिपुओं में मिलेंगे 2 और 5 किलो के गैस सिलेंडर

हिमाचल: प्रदेश में अब रसोई गैस सिलिंडर के लिए उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकारी राशन डिपुओं में उन्हें दो और पांच किलो के मिनी गैस सिलिंडर बिना पंजीकरण मुहैया करवाए जाएंगे। पर्यटन नगरी मनाली में इसकी शुरुआत हो गई है। पांच किलो का नया सिलिंडर लगभग 1600 रुपये में मिलेगा। पुराना मिनी सिलिंडर करीब 600 रुपये में रिफिल किया जाएगा।

प्रदेश में सस्ते मूल्य की दुकानों (डिपो) में मिनी सिलिंडर मुहैया करवाने को लेकर सरकार और गैस कंपनियों के बीच करार हुआ है। इसी के तहत डिपुओं में गैस सिलिंडर पहुंचने शुरू हो गए हैं। मनाली शहर के डिपो में एचपी गैस ने डिपुओं में छोटे सिलिंडरों की आपूर्ति शुरू कर दी है। एचपी गैस के डीजीएम अजय भारद्वाज ने इसका शुभारंभ किया। एरिया सेल्स मैनेजर सुनील कुमार, एसपीएमसी के वायस चेयरमैन राम सिंह, मनाली के गैस वितरक धर्मवीर, दुर्गादास और मार्केटिंग मैनेजर विशाल मेहरा मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed