धड़ों में बंटी है BJP, चुनावी मुद्दों से भटका रही ध्यान : नरेश चौहान

नरेश चौहान बोले: चार सालों के कार्यो का श्वेत पत्र जारी करे सीएम जयराम

शिमला: हिमाचल में हो रहे उप चुनावो को लेकर दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गए हैं। बीजेपी जहाँ कांग्रेस को सेना पर दिए बयान पर घेर रही है वहीं कांग्रेस  बीजेपी को मंहगाई बेरोजगारी ओर गुटबाजी पर निशाना साध रही है।  कांग्रेस के  मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने पत्रकार वार्ता कर वर्तमान हिमाचल प्रदेश भाजपा सरकार तथा संगठन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा को कांग्रेस की दीक्षा, नेतृत्व और नीति की चिंता छोड़ केंद्र देश तथा प्रदेश में भाजपा सरकार ने केवल निजी करण पर ही ध्यान केंद्रित किया हुआ है। कांग्रेस के बजाय भाजपा में ख़ेमे बाजी चरम पर है भाजपा कई गुटों में बट कर रह गई है भाजपा पहले यह स्पष्ट करें कि भाजपा किसके कहने पर कार्य करती है  मुख्यमंत्री खेमा अलग है, अनुराग धूमल खेमा अलग है, नड्डा खेमा अलग है या आर एस एस के कहने पर कार्य होते हैं।

 नरेश चौहान ने कहा कि  प्रदेश में उपचुनावों का दौर चला हुआ है और भाजपा जनहित के मुद्दों  के बजाय कांग्रेस पार्टी पर ही पूरी पत्रकार वार्ता कर असली मुद्दों से प्रदेश का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीते कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के नेतृत्व नीति और दिशा पर जो सवाल उठाया है तो यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कांग्रेस के पास नेता भी है नीति भी है और कांग्रेस की अपनी दिशा भी है आज के समय कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता एक नेता के रूप में निष्ठा और लग्न से चुनावों में कार्य कर रहा है ।  जनता के कोरोना के बाद के बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी आज के समय अहम मुद्दों है। कोरोना के चलते लोगों की नौकरियां चली गई छोटे धंधे चौपट हो गए

 वहीं महंगाई की बात की जाए तो पेट्रोल डीजल 100 के पार, आज इस उज्जवल योजना कि प्रदेश सरकार चर्चा करती है सिलेंडर हजार के पार पहुंच चुका हैदिनचर्या की चीजों के दाम सातवें आसमान को छू रहे हैंयह प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह दो अहम मुद्दों पर चर्चा करें और देश एवं प्रदेश की जनता को बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी से निजात दिलाए। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चार साल के कार्यो को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *