हिमाचल: 26 IPS व 3 HPS अधिकारियों के तबादले

हिमाचल:  प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में मंगलवार को 26 आईपीएस व तीन एचपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। सरकार की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर और बद्दी को नए पुलिस अधीक्षक मिले हैं। वहीं हाल ही में बहाल हुए गौरव सिंह को ईओडब्लू सीआईडी शिमला का पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। हिमाचल सरकार के विशेष सचिव गृह राकेश शर्मा की ओर से आईपीएस व एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।

आईपीएस अधिकारी विमुक्त रंजन को कमांडेंट पहली आईआरबी बनगढ़ ऊना, मोहित चावला एसपी बद्दी, डॉ. वीरेंद्र सिंह तोमर कमांडेंट पांचवीं आईआरबी बस्सी, रंजना चौहान एसपी लोकायुक्त शिमला, अंजुम आरा एसपी राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला, ओमापति जम्वाल एसपी सिरमौर, रोहित मालपानी एसपी साइबर क्राइम(सीआईडी) शिमला, डॉक्टर खुशाल चंद शर्मा एसपी कांगड़ा, दिवाकर शर्मा एसपी पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह, गौरव सिंह एसपी ईओडब्ल्यू  (सीआईडी) शिमला, मोनिका भुटुंगुरु एसपी शिमला, डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन एसपी एसआईयू  राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला, अभिषेक यादव कमांडेंट  एचपी सशस्त्र पुलिस बल जुन्गा और आईपीएस अधिकारी आकृति को एसपी हमीरपुर का जिम्मा सौंपा गया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *